रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उड़ीसा से रायपुर जाने के दौरान फ्यूल खत्म होने पर रायगढ़ जिले के जिंदल एयरपोर्ट पर उतरे थे. लेकिन उसके बाद हेलिकॉप्टर खराब हो जाने की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर जाना पड़ा. प्रशासन ने आनन-फानन में कारकेट तैयार कर सड़क मार्ग से उनकी रवानगी की.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उड़ीसा से वापस रायपुर लौट रहे थे. पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें रायगढ़ में रूकना था. क्योंकि हेलीकाप्टर को यहां फ्यूल लेना था. जिसके लिए जिंदल हेलीपैड में हेलीकाप्टर की लैंडिंग करायी गई थी. फ्यूल लेने के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकाप्टर में सवार होकर वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे, तो हेलीकाप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आ गयी.
हेलीकाप्टर में खराबी की खबर के बाद कुछ समय के लिए वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा आनन फानन में उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर रवाना किया गया.