बलरामपुर..(राजपुर/पुरन देवांगन)..पूरे प्रदेश में लॉक डाउन होने के बावजूद नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं द्वारा बेखौफ पड़ोसी राज्यों से प्रतिबंधित दवाओं को अवैध तरीके से लेकर लाकर खपाने की कोशिशें कर रहे हैं..वही जिले की पस्ता पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के बाद नाकेबंदी कर प्रतिबंधित नशीली दवाओं समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है..
गौरतलब है कि इस समय देश ही नही पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है..तथा प्रदेश में शराब बिक्री एवं नशीली दवाओं की बिक्री एवं व्यापार को पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया गया है..परंतु नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं द्वारा अपने मनसूबे को अंजाम देने से गुरेज नही कर रहे है..शुक्रवार को नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करने के मामले में पस्ता पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पस्ता पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी..की सफेद रंग की स्कॉर्पियो में झारखंड के गढ़वा से नशीली दवाओं को खपाने हेतु अम्बिकापुर ले जाया जा रहा है..और सूचना मिलते ही पस्ता थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडे ने अपने दल के साथ थाने के सामने नाकेबंदी कर सघन जांच प्रारम्भ की..जांच के दौरान स्कार्पियों क्रमांक CG 15 A 7718 की तलाशी ली गई तो स्कार्पियो के पीछे डिक्की में छिपाकर रखे गए 30 नग कफ सिरफ को पुलिस ने जप्त करते हुए..स्कॉर्पियो में सवार लोगो से पूछताछ की ..और पुलिसिया पूछताछ में प्रतिबंधित कफ सिरफ का अवैध होना पाया गया..
थाना प्रभारी दिव्यकान्त पांडे के मुताबिक आरोपियों ने गढ़वा से इन नशीली दवाओं को अम्बिकापुर में खपाने हेतु ले जाया जा रहे थे..इस मामले में पुलिस ने मायापुर निवासी फहीम अंसारी आ शहाबुद्दीन अंसारी 30 वर्ष,ब्रम्हरोड निवासी आशीष कुमार शर्मा आ परसुराम शर्मा 30 वर्ष,पुराना बस स्टैंड निवासी राहुल गोयल आ सुरेश कुमार गोयल 29 वर्ष एवं मायापुर निवासी सुरजीत सिंह आ स्व हृदयनारायण सिंह 35 वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की है।सभी आरोपी अम्बिकापुर के है..
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडे सहित एएसआई रमेश एक्का,हेड कांस्टेबल बिरेल,आरक्षक विजेंद्र,कांति सहित अन्य स्टाफ सक्रिय थे..