कहते हैं कि दुनिया एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं. आम आदमी तो शायद एक से भी न मिल पाए. लेकिन हमारे सेलेब्स को एक या दो हमशक्ल ज़रूर मिल जाते हैं.
लेकिन इस बार हम आपको बॉलीवुड के किंग शाहरुख ख़ान के हमशक्ल से मिलवाते हैं. पहली नज़र में आपको धोखा हो जाएगा और आप सोचेंगे कि ये कोई हमशक्ल नहीं, बल्कि असल में बॉलीवुड के बादशाह ही हैं.
सोशल मीडिया पर इन के चेहरे ने भी हंगामा मचा दिया है. शाहरुख की तरह दिखने के कारण लोग इनके पीछे दीवाने हो गए हैं. इनका नाम है Ssumier S. Pasricha. इन्हें आप पम्मी आंटी के रुप में ज़रूर पहचानते होगे. सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि Ssumier की किसी भी तस्वीर पर गौर करने से वो शाहरुख की तरह ही दिखते हैं.
इन तस्वीरों को देखने के बाद एक बात को साफ़ है, कि सच में हमशक्ल होते हैं. अब बस हम सब को अपने जैसे शक्ल वालों की तलाश है.