अम्बिकापुर. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने मजबूत दावेदारों के मंथन में जुटे हुए है. इसी के साथ दावेदार भी सक्रिय हो चुके हैं और अपने-अपने वार्डो के लोगों से रूबरू हो रहे हैं. उनकी समस्याए जान रहे हैं वार्ड के विकास के लिए वादे भी कर रहे हैं.
बता दें की, अम्बिकापुर में तीन बार नगर निगम का चुनाव हो चुका है. जिसमें शुरुआत के दो चुनाव में भाजपा की सरकार रही. लेकिन तीसरे चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को हराकर निगम का ताज पहन लिया. जिसके पांच साल पूरे होने को हैं. इन पांच सालों में निगम क्षेत्र में कितना विकास हुआ यह जानने के लिए.. फ़टाफ़ट न्यूज़ की टीम वार्ड क्रमांक 19 (गुरु घासीदास वार्ड) पहुँची.
जहाँ वर्तमान में अल्पना मिश्रा पार्षद हैं. फ़टाफ़ट न्यूज़ संवाददाता ने वार्डवासियों के बीच पहुंचकर वहां के लोगों व पार्षद से वार्ड के विकास को लेकर बातचीत की और जाना की गुरु घासीदास वार्ड की भाजपा पार्षद अल्पना मिश्रा का पांच साल का कार्यकाल कैसा रहा ? वार्ड के लोग वार्ड की मूल भूत समस्या औऱ पार्षद की सक्रियता को लेकर कितने है नाराज और कितने लोग हैं खुश.
देखिये वीडियो…