नई दिल्ली. प्याज की कीमतों पर संसद से सड़क और सोशल मीडिया तक लोगों की बहस जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान से जहां बढ़ी कीमतों के दौरान प्याज के लिए रो रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान तैर जा रही है. किसी ने कहा, हमारे परिवार में प्याज नहीं खाया जाता तो किसी ने कहा, मैं तो शाकाहारी हूं.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अपने तरीके से प्याज के दाम बढ़ने पर दुख का इजहार कर रहे हैं. कोई टिकटॉक पर वीडियो बना रहा है. तो कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही उनके पुराने बयान दिला रहे है. जिसमें वह पुरानी सरकारों के दौरान प्याज के दाम बढ़ने पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं.
- देखिये वीडियो…