अम्बिकापुर. शहर के मैरीन ड्राइव में लगे साइन बोर्ड तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक ‘माई Ambikapur’ लिखे ग्लो साइन बोर्ड को लात मारते दिखाई दे रहा है. इस दौरान युवक के हाथ मे पिस्टल भी नजर आ रहा है. हालांकि ये जांच का विषय है कि पिस्टल असली है या नकली. निगम इस मामले में संबंधित युवक के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रही है.
दरअसल अम्बिकापुर के मैरीन ड्राइव तालाब को खूबसूरत बनाने के लिए पूर्व कलेक्टर सारांश मित्तर ने तालाब के बीच मे ‘माई Ambikapur’ का ग्लो साइन बोर्ड लगवाया था. जिसे कुछ दिनों पूर्व असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दिया था. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक साइन बोर्ड को लात मारकर तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. युवक के हाथ मे पिस्टल भी नज़र आ रहा है.
इस मामले में अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा मरीन ड्राइव में माई अम्बिकापुर के साइन बोर्ड के तोड़फोड़ का वीडियो मिला है. निगम द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की पहल की जा रही है. ऐसी प्रवृत्ति को रोकने की जरूरत है.