अम्बिकापुर- नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा द्वारा अक्टूबर 2022 के द्वितीय सप्ताह में युवा महोत्सव का आयोजन होना है। जिसमें 6 प्रतियोगिताएं होगा। युवा कलाकार शिविर- पेंटिंग,युवा लेखक शिविर – कविता,फोटोग्राफी कार्यशाला,भाषण प्रतियोगिता,सांस्कृतिक उत्सव- सामूहिक कार्यक्रम,युवा संवाद – India@2047 जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने वालो को प्रोतसाहन के रूप में नगद पुरस्कार दिया जायेगा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये एवं तृतीया पुरस्कार 1000 रुपये रहेगा। वही सांस्कृतिक उत्सव-सामूहिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपये एवं तृतीया पुरस्कार 1250 रुपये रहेगा। इतना ही नहीं युवा कलाकार शिविर- पेंटिंग,युवा लेखक शिविर – कविता तथा फोटोग्राफी कार्यशाला इन तीनो प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार 750 रुपये तथा तृतीया पुरस्कार 500 रुपये रहेगा तथा युवा संवाद प्रतियोगिता में 4 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को 1000 रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा।
इसमें 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने हेतु इस लिंक की सहायता से भर सकेंगे https://forms.gle/6MSKA4BSdQSt6XKj7 रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम तिथि 07.10.2022 है। कार्यक्रम की तिथि एवं स्थान रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को कार्यालय द्वारा दूरभाष के माध्यम से बता दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए नंबर से संपर्क कर सकते हैं। 8982219431/9630390070