बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले के पवई फॉल पहुँच मार्ग पर बन रहे रपटा के ऊपर पुल मामले में सीमेंट के उपयोग में विभाग के जिम्मेदार अभ्यारण्य क्षेत्र के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है..
दरअसल बलरामपुर ब्लाक में सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित पवई फॉल पहुँच मार्ग में कल रपटा के ऊपर पुल निर्माण का मामला क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उजागर किया था..और अभ्यारण्य क्षेत्र के आलाधिकारियों को इस मामले की शिकायत की थी..
वही मौके पर मिले सीमेंट की बोरियो ने विभाग के कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है..बता दे कि पुल निर्माण में जिस सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है..उन बोरियो में “नॉट फॉर सेल” अंकित है..यानी उक्त सीमेंट की बोरिया मार्केट में बिक्री ही नही जा सकती है..फिर वन विभाग ने सीमेंट कहाँ से खरीदा इसका जवाब तो विभाग जिम्मेदारों के पास ही है..
जानकारों की माने तो किसी भी सीमेंट कम्पनी से बड़े कांट्रेक्टर टाइअप कर खरीदते है..इसके लिए कंट्रक्शन कम्पनी को बाकायदा सीमेंट कम्पनी के समक्ष वर्क आर्डर प्रस्तुत करना होता है..लेकिन वह विभाग ने अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी से कब टाइअप किया..इसकी जानकारी तो खुद अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के मातहतों के पास भी नही है..सीमेंट कम्पनी के सूत्र बताते है..की पवई फॉल में निर्माण को लेकर उनके पास सीमेंट सप्लाई के लिए कोई दस्तावेज ही नही है..और वन विभाग के निर्माण कार्य मे “नॉट फॉर सेल” लिखी हुई सीमेंट से भरी बोरिया कहाँ से आयी यह जांच का विषय है!..
निर्माणस्थल में मिले सीमेंट की बोरियो और निर्माण की गुणवत्ता के सम्बंध में सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र एसडीओ से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया..लेकिन उनका फोन बंद मिला..यही नही बलरामपुर गेम रेंज में पदस्थ रेंजर डीपी सोनवानी इस मामले से बचते -बचाते नजर आए..और मुख्यालय से बाहर होने का हवाला देते हुए..स्थल निरीक्षण की बात कही!..