बलरामपुर. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचैलिये एवं कोचियों के द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रही है. कलेक्टर संजीव कुमार झा लगातार विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. कलेक्टर के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों में खरीदी प्रक्रिया में अनियमितता तथा धान के अवैध विक्रय के प्रयास पर सख्त कार्यवाही की जा रही है.
इसी क्रम में वाड्रफनगर के एसडीएम बालेश्वर राम के द्वारा ग्राम महुली निवासी भूलन आत्मज रामलाल के घर से 150 बोरी धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की है. इसी प्रकार राजपुर विकासखण्ड के ग्राम सिधमा में उदय सिंह आत्मज हली राम कवंर के घर से 207 बारी धान एवं पतरातु के अशोक गुप्ता के द्वारा पीयार साय के घर में रखा गया 100 बोरी धान जब्त कर. एसडीएम आरएस लाल ने मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की है.