आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में किया ध्वजारोहण

Random Image

● नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों को शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान

● जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित

सूरजपुर. 73वें गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउण्ड में बृहस्पत सिंह, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक के मुख्य आतिथ्य, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे़, नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल व जिला सीईओ राहुल देव एवं प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर सलामी दी व उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. तत्पश्चात शांति के प्रतीक सफेद कबूतर एवं रंगीन गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया.

इसके बाद कार्यक्रम में जिले के कोरोना वारीयर्स एवं कार्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर वहिदुर्ररमान सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. मंच का संचालन अशोक उपाध्याय एवं निशा सिंह द्वारा किया गया. आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी ने किया.

नक्सल हमले में शहीद के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंट कर श्री बृहस्पत सिंह ने किया सम्मानित

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों से मुलाकात कर शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. शहीद प्लाटून कमांडर मानसिद्ध कुजूर ग्राम बंदरचूआ, कुनकुरी, जिला जशपुर की पुत्री सरिता कुजुर प्र. आर. के पद पर थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत महिला सहायता केंद्र जरही में पदस्थ है को सम्मानित किया गया. शहीद मानसिद्ध कुजुर 16 अक्टूबर 1998 की छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पांचवी बटालियन जगदलपुर के बीजापुर कैंप में पदस्थापना थी. वे नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे.

जनसम्पर्क विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

जनसम्पर्क विभाग द्वारा छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचार-प्रसार, मीडिया कव्हरेज एवं समाचार संकलन, उप व आम निर्वाचन में मीडिया कव्हरेज में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथि ने जनसम्पर्क कार्यालय के लोकेश्वर सिंह व नवीन दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ठ कार्य एवं कोरोना वारियर्स को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अहम योगदान देने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें पुलिस विभाग से पुलिस विभाग से 28 लोगों को, जिला पंचायत से आलोक भुवाल, डॉ. विवेक गुप्ता, जिला चिकित्या एवं स्वास्थ्य विभाग से 39 लोगों को, आदिवासी विकास विभाग से अशोक उपाध्यय, अंकित गुप्ता, भू-अभिलेख शाखा से संजय कश्यप, कुमारी प्रतिभा मारकण्डे को, खाद्य विभाग से फिरोज खान, महिला बाल विकास विभाग से चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, स्थानीय निर्वाचन से प्रेमचन्द सोनी, अखिलेश चौबे, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं से हरि कृष्ण चौहान, श्रम विभाग से डिलेन्द्र चौधरी, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग से विजय शरण सिंह, जनपद सूरजपुर से विजय राजवाड़े, जिला विपणन से राजू राजवाड़े, जिला सेनानी संतोष शर्मा, गोपाल प्रसाद, खनिज शाख बृजेश यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय रूद्रेश खेस, बलिन्दर राम, जनपद प्रतापपुर अनुजेश्वर पाण्डेय, जनपद प्रेमनगर से गणेश्वर, जिला अधिकारी में उप संचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी , लोक निर्माण विभाग, खनिज विभाग, खाद्य विभाग, प्र.ग्रा. सड़क योजना, सीजीआरडीसी क्रेडा, सांख्यिकी विभाग, पीएमजीएसवाई, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, आबकारी विभाग, खेल विभाग, उद्यान विभाग, जिला विपणन, अंत्याव्यवसायी, आयुर्वेद विभाग, नागरिक आपूर्ती निमग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महिला बाल विकास विभाग, परियोजना, ग्रामीण या. से., अनुविभागीय अधिकारी अनु. अधि.ग्रा. या. से. भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, तहसीलदार प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजनगर, डांडकरवां, ओड़गी, भटगांव, भैयाथान, पिलखा, लटोरी, सूरजपुर, बिहारपुर, समस्त जनपद सीईओ, जनपद बीएमओ, बीईओ इन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.