अम्बिकापुर – युवा क्लब अंबिकापुर के तत्वाधान में मंगलवार 23 मई को रक्तदान शिविर संपन्न होगा। यह शिविर सुबह 10:30बजे से दोपहर दो बजे तक स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर को आयोजित करने की पीछे आयोजन कर्ताओं ने बताया की जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त नही होने के कारण ही हम रक्तदान शिविर लगा रहे हैं जिसमे आप बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
संस्था का उद्देश्य
प्रेस रिलीज जारी कर युवा क्लब ने बताया की हम आप सभी को रक्तदान के बारे में बताना चाहते हैं,आज हमारे शहर में रक्त की जरूरत की अपेक्षा रक्तदाता बहुत कम है जिससे आये दिन जरूरतमन्दों को बहुत परेशानी होती है और कितने मरीज रक्त के अभाव में दम तोड़ देते हैं। आज हम तरह तरह के दान पुण्य करते हैं लेकिन रक्तदान ऐसा दान है जिसे दान करने से हमें और हमारे शरीर को कोई नुक्सान नही होता मगर जब आपका दान किया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद को जीवन देगा तो आपका रक्त जीवन भर सामने वाले के शरीर में दौड़ेगा। तो जरा सोचिए ये कितना बड़ा दान हुआ। साथ ही लोगो को यह भी बताया जा रहा है की रक्तदान करने के बहुत फायदे हैं, आपका रक्त किसी का जीवन बचा सकता है, आपका रक्त जीवन भर सामने वाले के शरीर में दौड़ेगा, आपके रक्तदान करने से आपके शरीर में नया रक्त बनेगा जो की बहुत फायदेमंद है, आपके दिए हुए रक्त से किसी का जीवन बच सकता है।