विवादित स्थल पर तिरंगा फहराने का रहे शिवसैनिक गिरफ्तार…!

वाराणसी
शिवसेना और भवानी सेना के 52 कार्यकर्ताओं (महिला-पुरुष) को पुलिस ने सोमवार को मैदागिन चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया। ये लोग जबरदस्ती झंडा फहराने के लिए माधव राव धरारा जाना चाहते थे, जो कि एक हिस्‍टोरिकल प्‍लेस है।
शांति भंग करने का लगता है आरोप
शिवसेना के पूर्व प्रभारी अरुण पाठक ने बताया कि तिरंगा फहराने से हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोका गया।
इसके बाद तिरंगा समेत हमें गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।
आजाद देश में हम क्या तिरंगा भी नहीं फहरा सकते।
बस आरोप लगाया जाता है कि हम शांति भंग करते हैं।
क्‍या कहना है पुलिस का?
पुलिस का कहना है कि जहां ये लोग झंडा फहराना चाहते थे, वो पुरात्तव विभाग के अंडर में है।
साथ ही सकरी गलियों में भीड़ का जाना उचित नहीं था, इसीलिए उन्‍हें रोका गया।
सीओ राहुल कुमार के मुताबिक, लिखा-पढ़ी करके सभी को छोड़ दिया गया है।