जाने श्री प्रिया शरण त्रिपाठी द्वारा इस सप्ताह का राशी फल..और करें अपनी मुश्किलें आसान

 

देश दीपक “सचिन”

हमारे पोर्टल पर लगे इस समाचार में देश के सुप्रसिद्ध  ज्योतिषाचार्य पंडित श्री  प्रिया शरण त्रिपाठी जी के द्वारा समस्त राशियों के जातको के साप्ताहिक फलादेश के आधार पर राशी फल बताई गई है.. पढ़े पूरा समाचार और जाने क्या क्या होने वाला है आपके साथ इस सप्ताह में..

अधिक जानकारी लेने या पंडित जी से फोन पर अपने समाधान के लिए संपर्क करे – 9893363928, 9424225005

ps 7 660x330

 

 

 

 

 

 

 

 

साप्ताहिक राशिफल- 26 जून- 02 जुलाई, 2017

[toggle title=”मेष राशि – ” state=”open”] इस सप्ताह आपके सभी प्रयास कहीं ना कहीं बाधित होंगे … आपके प्लान के अनुरूप मुलाकात अथवा कार्य में विलंब या बाधा … सभी प्रकार के प्रयास में देरी की आशंका… व्यवहार का नियंत्रण बनायें रखें… वार्तालाप तथा लेनदेन एवं हस्ताक्षर में सावधानी रखें.. इस सप्ताह तनाव तथा अनिद्रा की स्थिति पर नियंत्रण रखें…[/toggle]
उपाय
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
2. हनुमानजी की उपासना करें…
3. मसूर की दाल, गुड का दान करें…

[toggle title=”वृष राशि -” state=”open”] यह सप्ताह व्रकी शनि के कारण वृषभ राशि वाले जातकों के रिश्ते सभी से खराब हो सकते हैं… बुराई जल्द दिखाई देगी और बुरा बोलने से रिश्ता खराब होगा… पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह तनाव हो सकता है… यह सप्ताह कार्य की दृष्टि से अच्छा है… उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा छोटी दूरी की यात्राएॅ होंगी…[/toggle]
उपाय .
1. ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
2. रूद्राभिषेक करें…..
3 दवाईयों का दान करें…
[toggle title=”मिथुन राशि -” state=”open”] सप्ताह की शुरूआत में किसी नजदीकी से दुख मिल सकता है… संतान पर व्यय होगा… व्यवस्था जनित यात्रा के योग… इस समय आपके नियमित कार्य बाधित होंगे… यात्रा के कारण आहार तथा आराम प्रभावित होने से स्वास्थ्यगत कष्ट संभव… सप्ताहांत में आराम की स्थिति प्राप्त होगी..[/toggle]

उपाय
1. ऊॅ सौं सोमाय नमः का जाप करें,
2. मिश्री, चावल, कपूर का दान करें,
3. शंकरजी का जल से अभिषेक करें,

[toggle title=”कर्क राशि -” state=”open”] इस सप्ताह आपके आपके परिवार में बढ़ोतरी के योग… किसी पारिवारिक सदस्य के कारण तनाव… करियर के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है … विवाह के योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है… सप्ताह के मध्य खर्च अधिक बढ़ सकता है.. वाहन इत्यादि पर खर्च बढ़ेगा.. सिरदर्द की शिकायत बढ़ेगी.. [/toggle]
उपाय –
1. ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें…
2. हल्दी या चने की दाल का यथासंभव दान दें…
5. चंदन का तिलक करें…
[toggle title=”सिंह राशि -” state=”open”] इस सप्ताह पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं… आपका ध्यान परिवार में रहने से कार्य बाधित होगा… कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फाईल लीक हो सकती है… आपकी अनुपस्थिति आपके लिए थोड़ी विपरीत होगी… गुस्से और जल्दबाजी के कारण आपके काम तथा रिश्ते बिगड़ सकते है… सप्ताह के मध्य पेट में थोड़ी तकलीफ हो सकती है… [/toggle]

उपाय
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
3. उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें,
[toggle title=”कन्या राशि -” state=”open”] आर्थिक स्थिति में इस सप्ताह धन लाभ होने की संभावना है… पढाई में विद्यार्थीवर्ग का ध्यान कम लगेगा.. पब्लिक सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है… प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने संबंधी सूचना मिलेगी… स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों में उत्साह अधिक रहेगा, बेहतर परफोर्म करेंगे.. स्वयं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा परन्तु परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है…[/toggle]

उपाय –
1. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
2. हल्दी, नारियल, का दान करें….
3. गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…..

[toggle title=”तुला- ” state=”open”] इस सप्ताह कोई लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं यात्रा आपके लिए लाभकारी रहेगा.. उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलने की उम्मीद है.. विद्यार्थियों को इस समय अध्ययन संबंधित यात्रा करनी पड़ेगी.. साहित्य और लेखन कार्य से जुड़े लोगो को सफलता मिलेगी.. सप्ताह के अंत में पेट की बिमारी से परेशान रहेंगे, परन्तु पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।[/toggle]
उपाय
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें…
2. चावल, दूध, दान करें…
[toggle title=”वृश्चिक-” state=”open”] यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा… आपकी एकाग्रता बढ़ी हुई होगी और प्रयास की गुणवत्ता भी अच्छी होगी जिससे सभी कामों में सफलता मिलेगी.. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की सूचना मिल सकती है… इस समय आपकी लव लाइफ या फिर मैरिड लाइफ में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. सप्ताहान्त में आपको यात्रा-भ्रमण के अवसर मिलेंगे… पीठ,रीढ की हड्डी अथवा पाँव आदि में दर्द से संबंधित व्याधि पीडा का कारण बन सकती है। [/toggle]

उपाय
1. ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें,
2. गुरूजन, माता-पिता का आर्शीवाद लें,
3. रसीले फल वृद्धाश्रम में बाॅटें..

[toggle title=”धनु-” state=”open”] व्यवसायिक स्थिति खराब हो सकती है.. शेयर या इसी तरह की जगह पर इंवेस्टमेंट में फॅस सकते हैं.. परिवार वालों की नाराजगी सहनी पडेगी.. लगातार विरोध तनाव देगा… आपके व्यवहार का नियंत्रण जरूरी होगा.. चोट से कष्ट या स्थान के बदलाव से मन भ्रमित हो सकता है….[/toggle]

उपाय
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
3. अधिनस्थ कार्य करने वाले की यथा संभव सहायता करें,

[toggle title=”मकर-” state=”open”] पार्टनर के साथ तालमेल तथा नयी रणनीति से कार्य करने से… इस सप्ताह आप आय के नये स्त्रोत पर कार्य प्रारंभ करेंगे अच्छे लाभ की स्थिति निर्मित होगी.. छोटी यात्राओं के योग … किसी अपरिचित व्यक्ति से विवाद होने की आशंका रहेगी… प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे जातको को एकाग्रता बढ़ानी चाहिए.. रक्त विकार या पाचन शक्ति के कारण कष्ट[/toggle]
उपाय
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
2. हनुमानजी की उपासना करें,
3. मसूर की दाल, गुड का दान करें,
[toggle title=”कुंभ-” state=”open”] राजनीति से जुड़े लोगों के लिए लाभ का अवसर है… पद तथा धन की प्राप्ति के योग… पारिवारिक तथा सामाजिक तौर पर यश बढ़ेगा.. आपको कुछ दिनों से चली आ रही समस्या से राहत मिल सकती है.. व्यवसायिक फिजूलखर्ची होने से कठिनाई आ सकती है.. वाणी पर संयम रखें और किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें। इस सप्ताह सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, सिरदर्द और थकान से परेशान हो सकते हैं।[/toggle]

उपाय
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
3. उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें,

[toggle title=”मीन -” state=”open”] आपके कार्य में आपके परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा… आर्ट के फिल्ड से जुड़े हैं तो प्रसिद्धि प्राप्त होगी… समाज में नई पहचान प्राप्त करेंगे… यह सप्ताह छात्रों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है… छात्रों को समय सीमा तथा एकाग्रता पर भी ध्यान देना चाहिए… स्वास्थ्यगत कष्ट दूर होने की संभावना… ब्रम्हमुहुर्त में उठने की आदत डालें..[/toggle]
उपाय –
1. ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें….
2. ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें…
3. साई के दर्षन करें….