जाने श्री प्रिया शरण त्रिपाठी द्वारा इस सप्ताह का राशी फल..और करें अपनी मुश्किलें आसान

देश दीपक “सचिन”

हमारे पोर्टल पर लगे इस समाचार में देश के सुप्रसिद्ध  ज्योतिषाचार्य पंडित श्री  प्रिया शरण त्रिपाठी जी के द्वारा समस्त राशियों के जातको के साप्ताहिक फलादेश के आधार पर राशी फल बताई गई है.. पढ़े पूरा समाचार और जाने क्या क्या होने वाला है आपके साथ इस सप्ताह में..

अधिक जानकारी लेने या पंडित जी से फोन पर अपने समाधान के लिए संपर्क करे – 9893363928, 9424225005

ps 7 660x330

 

 

 

 

 

 

 

 

साप्ताहिक राशिफल- 17 – 23 जुलाई, 2017

[toggle title=”मेष राशि – ” state=”open”] कार्य को बढ़ाने के लिए प्रयास में सफलता प्राप्त करेंगे… नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है … स्थान परिवर्तन में अभी थोड़ा इंतजार करना होगा… विद्यार्थी भी अपने परिणाम के लिए इंतजार करेंगे… कलात्मक कार्यों के प्रति विशेष रूचि बनी रहेगी.. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता होगी. अनावश्यक कार्यो में समय बर्बाद न करें…[/toggle]
उपाय
1. सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेंड़ के नीचे जलाकर रखें।
2. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें।
3. गाय की सेवा करें…

[toggle title=”वृष राशि -” state=”open”] इस सप्ताह का प्रारंभ सामान्य रहेगा … तनाव के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है… आर्थिक मोर्चे पर भी थोडा समस्यायों का सामना करना पड सकता है… कार्य की गति पहले से धीमी ही रहेगी… सप्ताह के उतरार्ध अवधि में आपका समय अनुकूल होगा… विद्यार्थियों के लिये यह समय कुछ ठीक नही है. एकाग्रता बढ़ाने का प्रयास करें… स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही परेशानी से भी निजात मिलने लगेगी…[/toggle]
उपाय .
(1) रविवार को उपवास रखें..
(2) गेहूॅ का दान करें।

[toggle title=”मिथुन राशि -” state=”open”] सप्ताह की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ होगी और इसके अनुसार सफलता मिलेगी.. परिवार का माहौल सुखद बनाए रखने के लिए विवाद से दूर रहें… विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा… घर या गाड़ी ख़रीदने के इच्छुक हैं तो अभी यह फैसला टाल दें… यदि आप नौकरी-पेशा हैं और कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो प्रयास करें.. स्वजनों के साथ बातचीत में वाणी पर काबू रखें.. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें…[/toggle]
उपाय
बीमारों को दवाईयों का दान करें…
शनि के मंत्रों का जाप करें…

[toggle title=”कर्क राशि -” state=”open”] इस सप्ताह संतान को लेकर चिंता रहेगी… कल्पनाशक्ति तथा सर्जनशक्ति के साथ कार्यक्षेत्र में लाभ… आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी… काम में सफलता के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी… विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि रहेगी। जीवनसाथी या प्रिय के साथ यात्रा पर जाने के योग… प्रवास में अव्यवस्था के कारण तनाव एवं स्वास्थ्य बिगड़ सकता है…[/toggle]
उपाय –
रसीले खट्टे फल का दान करें…
दुर्गा कवच का पाठ करें …

[toggle title=”सिंह राशि -” state=”open”]यह सप्ताह आपको मिले-जुले फल देने वाला है… यदि साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो उसके बेहतर होने के योग हैं… घर-परिवार में कोई शुभ कृत्य हो सकता है… सप्ताह के मध्य में काम का दवाब और कार्यभार के कारण बेचैनी रहेगी… व्यस्तता पारिवारिक उलझनों को भी बढ़ा सकती है… अपने स्वास्थ्य में खान-पान पर संयम रखना ज़रूरी होगा…[/toggle]
उपाय
गुरू के मंत्र का जाप करें…
पीले फलो का दान दें…

[toggle title=”कन्या राशि -” state=”open”] क्रोध पर नियंत्रण रखें… व्यवसाय में भी परिस्थितियां प्रतिकूल रहेगी, इसलिए व्यवहार नियंत्रित जरूरी… नौकरीपेशा लोगों के प्रति उच्च अधिकारियों का रवैया नकारात्मक रहेगा… विद्यार्थियों के लिए इस सप्ताह यात्रा का होगा… संपत्ति के कागजात करने के लिए अच्छा समय है… जहां तक संभव हो प्रतिस्पर्दि्धयों के साथ वाद-विवाद करने से बचें.. स्वास्थ्य में पेट संबंधी बीमारियेां के अलावा बाकी ठीक रहेगा[/toggle]

उपाय –
जरूरत मंद बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदाय करें…
उॅ नमो भगवते वासुदेवायः का एक माला जाप करें…

[toggle title=”तुला-” state=”open”] यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा… परिवार के सहयोग से कारोबार का विस्तार होगा… संतान या शिक्षा को लेकर भी जो चिंताएँ हैं वो दूर होंगी… सप्ताहांत में अपने रिश्तेदारों के साथ समय बितेगा… इस सप्ताह पार्टी और आहार की अनियमितता पेट और एलर्जी से संबंधित कष्ट दे सकता है.. कार्य और परिवार के लिए समय का संतुलन बनायें..[/toggle]

उपाय
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
राहु की शांति कराएं…

[toggle title=”वृश्चिक-” state=”open”] इस सप्ताह आपके काम में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है… काम में आपके अधीनस्थों के कार्य से आप असंतुष्ट रहेंगे… आपको रोग तथा प्रतिद्वंदिता से छुटकारा मिलने से मनोबल काॅफी बढ़ेगा… किसी की जमानत लेने..देने या उधार लेने देने से बचें अन्यथा हानि की संभावना… काम व शिक्षा के लिए भी सप्ताह का पहला भाग शुभ है, लेकिन परिवार के मामलों में सावधानी ज़रूरी होगी..[/toggle]

उपाय
नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
पछियों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करने से आपके ग्रह दोष दूर होंगे…

[toggle title=”धनु-” state=”open”] इस सप्ताह घर और कार्यस्थल में अनुकूल वातावरण रहने से मन में आनंद रहेगा.. नौकरी में उन्नति या बदलाव का योग है… सरकारी कामों में सफलता मिलने का योग है… व्यापार में नए सम्पर्क और पहचान से भी लाभ होगा… लोगों के साथ संबंध मधुर रहेंगे… स्वास्थ्य में कमर के दर्द या एलर्जी बढ़ सकता है। तनाव कम करने के लिए आध्यात्मिकता का सहारा लें, योग या ध्यान करें।[/toggle]

उपाय
नारियल या नालियल के लड्डू बच्चों में बाॅटें…
आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें…

[toggle title=”मकर-” state=”open”] यह सप्ताह आपके लिए बीते दिनों की तुलना में बढ़िया रहेगा… इस सप्ताह आप अपने काम-धंधें में कुछ विशेष करने वाले हैं.. पारिवारिक जीवन की बात करें, कुछ छोटे-मोटे विवाद सम्भव है.. आपके प्रेम-प्रसंग व निजी जीवन में ख्ुाशहाली रहेगी… आपके पिछले समय के उधार वापस प्राप्त होंगे… यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी अच्छा रहने वाला है… गाड़ी के मरम्मत की स्थिति सप्ताहांत में बनने से खर्च की स्थिति बनेगी…[/toggle]

उपाय
ॐ शम् शनिश्चराये नमः मन्त्र का जाप करें…
दवाईयों का दान करें…

[toggle title=”कुंभ-” state=”open”] सप्ताह के आरम्भ में अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है…. लोगों के साथ रिश्तों में थोड़ा कड़वाहट आ सकती है… सप्ताहांत में तनाव कम होकर रिलेक्स फिल करेंगे… विद्यार्थियों के लिए प्रयास का अनुकूल फल प्राप्त होगा.. आमदनी में सुधार होगा और विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे..[/toggle]
उपाय
1. गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…
2. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

[toggle title=”मीन -” state=”open”] नौकरी बदलने के लिए यह सप्ताह अच्छा है… पैसों की लेनदेन में सावधानी रखें… रिश्तों में पारदर्शिता रखें… विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा, प्रयास में सफलता मिलेगी… सप्ताह के मध्य में घरेलू समस्याओं को दूर करने के प्रयास में सफलता मिलेगी… विचारों में थोड़ी दुविधा और अस्थिरता रहेगी… दूर करने का प्रयास करें… इस सप्ताह आहार एवं निद्रा में अनियमितता होगी…[/toggle]

उपाय –
पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
इसके साथ बच्चों को पढ़ाई में मदद करना आपके लिए शुभ होगा