RCB की हार के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! खेल लिया आखिरी IPL मैच

Dinesh Karthik: आरसीबी की टीम को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ आरसीबी का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया। आईपीएल के 17वें सीजन भी आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूट गया। आईपीएल के प्लेऑफ में आरसीबी की ये 10वीं हार है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के एक स्टार खिलाड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये पोस्ट

आरसीबी की टीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अप्रैल के महीने में ही स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बताया था कि मुझे पूरा यकीन है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है। मानव मन काफी चंचल है। वहीं राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने अपने गलव्स उतार दिए और उन्होंने फैंस का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा फैंस ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। क्राउड से डीके-डीके के चिल्लाने की आवाजें भी आईं।

जब मैच खत्म हुआ। फिर मैदान से बाहर जाने से पहले दिनेश कार्तिक को अपने आरसीबी टीम के साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला। कार्तिक ने विराट कोहली को इमोशनल होकर गले भी लगाया। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि जस्ट रिटायर! आईपीएल ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आरसीबी टू दिनेश कार्तिक। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया एलिमिनेटर मैच ही दिनेश कार्तिक का आखिरी आईपीएल मैच है।

ऐसा रहा है दिनेश कार्तिक का करियर

दिनेश कार्तिक साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2013 का आईपीएल खिताब भी जीता है। इसके अलावा वह IPL के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने आईपीएल के 257 मैचों में 4852 रन बनाए हैं, जिसमें 97 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है। आईपीएल में उनके नाम 22 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली।