स्पोर्ट्स डेस्क. BCCI के घरेलू T-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के बल्लेबाज अभय नेगी ने रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक लगाया है.. मिजोरम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 14 गेंदों में फिफ्टी उड़ा दी.. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए.. यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है. नेगी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रोबिन उथप्पा के नाम था. बता दें कि T-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा भारत के युवराज सिंह ने कर रखा है.. जिन्होंने 2007 वर्ल्ड T-20 में 12 गेंद में 50 रन उड़ाए थे.
युवरात के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई ने भी 12-12 गेंद में अर्धशतक बनाया हुआ है.. युवराज की तुलना में गेल और जजाई की फिफ्टी T-20 लीग में बनी थी.. इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्क्रोथिक ने 13 गेंद में अर्धशतक बनाया है.. वहीं भारत के केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका के फरहान बेहार्डिन, न्यूजीलैंड के कोलिन मनरो और वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड ने भी 14 गेंदों में ही T-20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है..