जांजगीर चाम्पा। जांजगीर के पत्रकार गोपाल शर्मा के बेटी की हत्या मामले में मंगलवार को शार्ट पीएम आने के बाद हत्या का खुलासा हो गया है। 3 डॉक्टरों की टीम ने बताया कि युवती की हत्या homicidal (आत्मघाती) तरीके से किया गया है। हत्यारा युवती के मुंह में एवं गले में किसी कपड़े को ठूस कर गले दबा कर करना दिख रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो गया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302, 397 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस को आखिरकार 2 दिन बाद आरोपियों तक पहुंचने को कामयाबी मिल गई। फिलहाल सूत्रों की जानकारी के अनुसार युवती की स्कूटी एवं हत्या में शामिल संदेही को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही। आज पुलिस बड़े खुलासे कर सकती। पुलिस मीडिया से कुछ बताने से बच रही है। पुलिस आज पत्रकार गोपाल शर्मा के बेटी की हत्या मामले में कुछ बड़ा खुलासा कर सकता है। जिस तरह हत्या हुआ है उससे प्रथम दृष्टया यही लग रहा था कि हत्या में तीसरा शख्स भी घर में मौजूद था। परिजनों द्वारा बताया गया कि जिस दिन घटना हुई थी उस दिन युवती के साथ उसका भाई भी था। लेकिन युवती के भाई को दूसरे कमरे में हत्यारा बंद करके बाहर का दरवाजा लगा दिया था। फिलहाल अभी हत्या में कौन-कौन और कितने लोग शामिल थे.और हत्या क्यो किया गया, यह पूरी तरह राज बना हुआ है, लेकिन यह बात खुलकर सामने आ गया है कि हत्या में किसी बाहरी शख्स का भी हाथ था। वही हत्या में कितने लोग थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस के खुलासे के बाद ही हत्या में शामिल कितने लोग थे यह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पूरे मामले में संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, हो सकता है कि देर शाम तक आज पुलिस मामले में खुलासा कर दें। हत्या में कितने लोग शामिल थे। बेटे के अलावा घर में एक और शख्स कौन था, जिसने हत्या को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया यह पूरी तरह भी राज बना हुआ है। पुलिस संदेहीयो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है वही देर शाम तक खुलासा करने की बात पुलिस कह रही है।