क्या आपके सिर पर सींग लगे हुए है…. ये कहावत को तो आपने कई बार बचपन में बढ़े-बूढ़ों के मुंह से सुनी ही होगी, पर ये कहावत यदि सच्चाई में ही बदल जाए, तो इसके बारे में आप क्या सोच सकते हैं। जानवरों के सिर पर लगी सींग किसी इंसान के सिर पर कैसे निकल सकती है, पर ये बात बिल्कुल सच है, चीन में रहने वाली 87 साल की लियांग युहान नामक महिला के सिर पर सींग उग आए हैं।
बताया जाता है कि सिर पर निकलने वाली सींग की शुरूआत एक छोटे से मस्से के रूप ले हुई थी, जो काफी छोटा था लेकिन कुछ समय के बाद यह मस्सा धीरे-धीरे बढ़ने लगा और इसने एक विकराल रूप लेकर सींग का आकार ले लिया। डॉक्टर्स के अनुसार इसमें ट्यूमर बताया है।
लियांग के सिर से निकला ये मस्सा पिछले करीब सात सालों से लगातार बढ़ता जा रहा है और आज इसकी लम्बाई 13 सें.मी.की हो गई है। इस सींग के कारण महिला को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। रात के समय काफी दर्द होने की वजह से लियांग सो नहीं पाती है। कभी-कभी इस मस्से में दर्द के कारण खून का रिसाव भी होने लगता है।