अदानी कोल कंपनी के खिलाफ ट्रेलर मालिक संघ आर-पार की लडाई करने के मूड मे……

अम्बिकापुर 

देश दीपक “सचिन”

सरगुजा में परसा केते खदान से कोल परिवहन मे लगे ट्रेलर के मालिको ने आज मीटिंग आयोजित कर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अदानी के द्वारा किये जा रहे मनमाने काम का विरोध किया, बढ़ती महंगाई के साथ ट्रेलरो का भाडा बढाने की बजाय अदानी ने ट्रेलरो का भाडा कम करने का निर्णय लिया है जिसके विरोध में ट्रेलर मालिक संघ ने कलेक्टर न्याय की गुहार लगा कर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है,,

दरअसल अदानी के द्वारा कोल परिवहन में लगे टेलरो के भुगतान की दर प्रति टन 25 रुपये घटाने का निर्णय लिया गया है, जिससे हर ट्रेलर मालिक को एक वाहन पर औसतन हर महीने 35 हजार का नुक्सान होगा, अदानी के इस फैसले से ट्रेलर मालिक नाराज है और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाईं  है,गौरतलब है की पिछले वर्ष अदानी व जिला प्रशासन की अदानी के साथ हुई बैठक में उसने ट्रेलर का भाडा बढाने का वादा किया था लेकिन आज अदानी अपने कथन के विपरीत भाड़े को कम करने की फिराक में है,,लिहाजा अगर ट्रक मालिको को न्याय नहीं मिला तो काम बंद कर उग्र आन्दोलन की चेतावनी ट्रेलर मालिक संघ ने दी है,,,

अदानी माइंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सरगुजा के जन जीवन को खासा प्रभावित कर रखा है, पर्यावरण प्रदूषण करने साथ साथ लागातार सड़क दुर्घटनाओं में मरते लोग, अदानी के भरोसे लाखो की गाडिया कर्ज में खरीदे लोग या फिर और भी प्रभावित तपका कुल मिलाकर अदानी कंपनी ने यहाँ के लोगो के जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है,, वही ट्रेलर मालिको की शिकायत पर सरगुजा कलेक्टर ने कहा है की इनकी समस्या के समाधान के लिए अडानी से बात कर के कोई रास्ता निकालना होगा,,

फिलहाल कलेक्टर के आश्वासन के बाद ट्रक मालिको को इन्तजार है कलेक्टर की पहल का, लेकिन अगर कोई रास्ता नहीं निकला या आदानी ने इनकी मांगे नहीं मानी तो काम बंद कर उग्र आन्दोलन करने का मूड ट्रेलर मालिक संघ ने बना लिया है,,

ज्ञापन सौपने गए लोगो में मुख्य रूप से सुर्श साहू विजय अग्रवाल,प्रकाश गोयल, दिनेश गुप्ता, इमतियाज खान, अभिषेक श्रीवास्तव ,नीरज सिंह , अनिल अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल नीरज सिंह , अजय सिह अमन डिल्लन ,मो हसीब , सोनू शर्मा , मो शहीद , नौशाद , दिल्लू , नरेन्द्र पाण्डेय, पवन मिश्रा, संजीत यादव ,