
Technology Desk: Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। सैमसंग का यह फोन हाल में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में शोकेस किया गया है। इसे अगले महीने यानी अप्रैल में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट यानी BIS पर भी देखा गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह सबसे पतला फोन iPhone 16 Pro से भी महंगा हो सकता है।
जनवरी में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही इस फोन में भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के कई फीचर्स भी लगभग एक जैसे होंगे। हाल में आई Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,13,400 रुपये) से लेकर EUR 1,300 (लगभग 1,22,900 रुपये) के बीच हो सकती है। iPhone 16 Pro को भारत में 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, पहले आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 999 डॉलर यानी लगभग 87,500 रुपये की कीमत में आएगा।
Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत
Samsung Galaxy S25 Edge का हैंड्स ऑन वीडियो हाल ही में लीक हुआ है। इसके साथ Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी देखा जा सकता है। यह फोन सिरामिक बैक पैनल के साथ आएगा, जिसकी मोटाई 5.48mm होगी। कंपनी इस फोन को बिना फिजिकल सिम कार्ड के उतार सकती है और इसमें 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge में भी इस सीरीज के सबसे प्रीमियम Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल की तरह ही 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है। पिछले दिनों सैमसंग के इस स्लिम स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल के बारे में टिप्स्टर PandaFlash ने X पर यह दावा किया था। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। यह फोन 6.66 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 25W वायर्ड के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।
Samsung Galaxy S25 और S25+ की तरह ही इसमें एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, इस स्लिम फोन में डेडिकेटेड टेलीफोटो कैमरा नहीं मिलेगा। साथ ही, सैमसंग के इस फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा। इस स्मार्टफोन की मोटाई 6.4mm होगी। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम दिया जा सकता है।