अम्बिकापुर 30 मार्च
वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रस्तावित अनुमानित आये राषि 23500.19 लाख के विरूद्ध 23486.24 लाख का व्यय अनुमानित किया गया था। जिसमें आज नगर निगम महापौर डाॅ. अजय तिर्की ने कंपनी बाजार स्थित सरगुजा सदन में आयोजित वार्षिक बजट के दौरान 13 लाख 95 हजार के लाभ का बजट प्रस्तुत किया। बजट में इस बार जहां जनसुविधा विस्तार के बारे में जोर दिया गया। वही निगम में आय के स्त्रोत बढ़ाने पर भी कई योजनाएं बनाई गई है। बजट में स्वच्छता व पेयजल के लिए विषेष प्रावधान किया गया है। इस बार बजट में किसी कर में वृद्धि नहीं होने से जहां आमजनों को राहत मिली है तो वहीं सभी ने बजट का स्वागत किया है। बजट के दौरान विपक्ष ने पुष्पवाटिका में प्रवेष शुल्क की बढ़ोत्तरी को लेकर आपत्ति जताई जिस पर सत्तापक्ष ने उसमें भी स्कूली बच्चों व ग्रुप में पहुंचे लोगों को छूट देने की बात कही है।
बुधवार को सरगुजा सदन में आयोजित सामान्य सभा की बैठक उपरांत महापौर डा0 तिर्की ने बजट पेष करते हुये बताया कि बजट में आम नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क, बिजली के साथ साथ अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो व पर्यावरण संरक्षण एवं संवधन कार्यो हेतु प्रर्याप्त प्रावधान रखा गया है। गरीब तबके के लोगो के उत्थान के लिए भी प्रावधान रखा गया है। श्री तिर्की ने आगे बताया कि वर्ष 2015-16 से स्वच्छ अम्बिकापुर मिषन की शुरूवात की गई जिसमें ठोस एवं तरल अपष्ठि प्रबंधन अंतर्गत सर्वसहायता समूह की महिला समूह के माध्यम से वैज्ञानिक पद्धति द्वारा कचरा संग्रहण कर 18 एसएलआरएन सेन्टरों में निपटान किया जा रहा है। यह योजना देष में अम्बिकापुर नगर निगम में प्रारंभ की गई। इस अभिनव कार्य के लिए राष्ट्र स्तरीय स्काॅच एवार्ड एवं राज्य स्तरीय पर मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 15 पानी टंकी के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का कार्य निरंतर किया जा रहा है। लोवोल्टेज निदान हेतु ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य के लिए बजट में प्रावधान किये गये है। बजट में उद्यानों का रख रखान, वृक्षारोपन कार्य के लिए सेंनेटरी पार्क में कराये जाने का प्रावधान रखा गया है। नवीन डंपिंग यार्ड तकिया में भी वृक्षारोपन कार्य कराना प्रस्तावित है। इसके अलावा पार्षदों के सुझाव पर शहर के मुख्य मार्ग एवं शासकीय भवनों में भी पेड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है। प्रस्तावित बजट में निकाय क्षेत्र में निवासरत गरीब परिवार के कन्या विवाह हेतु 10 हजार आर्थिक सहायता का प्रावधान रखा गया है। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यक्ति को राहत हेतु 10 हजार का प्रावधान रखा गया है। साथ ही गरीबी परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि योजना अंतर्गत 2 हजार रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना एवं महापौर गुमटी योजना व पंडित दिनदयाल गुमटी योजना अंतर्गत दुकाने उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। नगर के सभी वार्डो में दलगत भावना से उपर उठकर अमृत योजना अंतर्गत वार्डो का समुचित विकास किया जायेगा। बजट में नगर में चार नये खेल का मैदान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर को शौच मुक्त बनाने सामुदायिक, सार्वजनिक शौचालय बनाने की योजना है। नगर वासियों के भ्रमण के लिए शहर के अंदर चार या पांच उद्यान बनाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, तालाबों का सौन्दयीकरण, नवीन दुकानों का निर्माण, पुराने बस स्टैण्ड के व्यवसायियों का विस्थापन व पुराने बस स्टैण्ड में गोल बाजार व साॅपिंग माॅल का निर्माण की योजना है।