उदयपुर (फटाफट न्यूज) | क्रांति रावत
सरगुजा: जिले के उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गुमगा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गुमगा का भवन धराशायी हो गया है। विगत कुछ दिनों से लगातार हो रहे भारी बारिश से जर्जर हो चुके भवन अब गिरने लगे है। शनिवार को सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से ग्राम गुमगा का आंगनबाड़ी भवन धराशाई हो गया है। जर्जर हो चुके इस भवन को डिसमेंटल करने के लिए कार्यवाही करने की बात भी सामने आ रही है।
उक्त आंगनबाड़ी में कुल 17 नियमित बालक बालिका अध्ययनरत है। इसके अतिरिक्त 3 गर्भवती महिला, 4 शिशुवती एवं 17 छः माह से तीन वर्ष तक के बच्चे लाभान्वित हो रहे है। उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका नहीं है। आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन मनोरंजन भवन में किए जाने की बात पर्यवेक्षक दुलारी द्वारा बताई गई है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि बड़ा हादसा टल गया है। शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हुआ। उसी परिसर के समीप प्राथमिक विद्यालय का संचालन होता है। शनिवार हाफ टाइम की वजह से बच्चे जल्दी घर चले जाते हैं।
दोपहर 1 बजे दुर्घटना के वक्त कोई भी बालक बालिका उक्त स्थल पर मौजूद नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मनोरंजन भवन जहां आंगनबाड़ी संचालन होता है। वह भी उसी जगह पर मौजूद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सिंह मौके पर केंद्र में मौजूद नहीं थी। वह आधार वेरिफिकेशन के लिए पास के दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र गई हुई थी।