यहाँ बादलों से नहीं बल्कि इस पेड़ में से हो रही है लगातार बारिश..!

बारिश को होते आपने कितनी ही बार देखा होगा पर क्या कभी आपने किसी ऐसे पेड़ को देखा है जिसमें से बारिश होती है, आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहें हैं, असल में यह पेड़ अब रहस्यमय बन चुका है, लोगों को यह नहीं समझ आ रहा है कि इस पेड़ में से लगातार पानी कैसे बारिश की तरह बरस रहा है। आइये जानते हैं इस पेड़ के बारे में।

यह घटना है उत्तरप्रदेश के देवरिया की। यहां पर एक पेड़ सभी लोगों के लिए रहस्यमय बना हुआ है, असल में इस पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है पर यह किसी को नहीं पता है कि ऐसा क्यों और किस कारण से हो रहा है। पेड़ से पानी टपकने का यह सिलसिला करीब चार दिनों से चल रहा है। बहुत से लोग इस पेड़ से पानी के गिरने को दैवीय चमत्कार मान रहें हैं और इसक देखने के लिए जा रहें हैं। देवरिया के करीब 3 किमी आगे जाने पर सोन्दा नामक गांव के पास में यह पेड़ है, यह पेड़ अर्जुन का पेड़ है जिसकी पत्तियों से लगातार पानी टपक रहा है, टपकते इस पानी की वजह से ही पेड़ के नीचे की भूमि भी भीग चुकी है। कुछ लोगों ने इस पेड़ के नीचे में पूजन का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है और लोग इसको आस्था की दृष्टि से देखने लगे हैं। वर्तमान में इस पेड़ को देखने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। डीएफओ रत्नेश श्रीवास्तव ने इस पेड़ के बारे में बताते हुए कहा कि “पेड़ के पत्तों से पानी की बूंदें गिरने की जानकारी मिली है। इसका सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि देवरिया में जल स्तर काफी नीचे नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि पेड़ ने अपनी जड़ों में क्षमता से ज्यादा पानी ग्रहण कर लिया हो। इस कारण पेड़ की पत्तियों से पानी बूंदों के माध्यम से टपक रहा हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना उन्होंने इसके पहले नहीं सुनी थी।”
खैर जो भी हो असल कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है और लोग इस पेड़ को अब श्रद्धा का चोगा पहनाने पर लगें हुए हैं।

विज्ञापन-

unnamed-1