अम्बिकापुर. नगर पालिक निगम अम्बिकापुर से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का चुनाव के बाद जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ कैबिनेट के मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी विजेता और पराजित प्रत्याशियों को सम्मानित किया और कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनैतिक पार्टी नहीं बल्कि हम सब का परिवार है, परिवार में जिन्हें मुखिया बनाया जाता है, चाहे वह जिले के हों, ब्लाॅक के हों, जोन के हों अथवा सेक्टर के उनके कोई भी पार्टीगत फैसले अकेले के नहीं होते बल्कि संगठित होकर लिये जाते हैं, जिसमें सबके विचार लिये जाते हैं, इसलिये परिवार के हर एक सदस्य का कर्तव्य है कि परिवार के फैसले का स्वागत करे. लेकिन निकाय चुनाव के दौरान काफी लोगों ने पार्टी के प्रत्याशी के विरूद्ध कार्य किया है, जिसका नतीजा यह रहा है कि पार्टी को कम से कम 10 सीटों पर हम हारे हैं. ऐसे सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं जो कि पार्टी के लोगों के विरोध का सामना करते हुए चुनाव में अंतिम समय तक संघर्षरत रहे, प्रत्याशियों को हराने में जो लोग लगे हुए थे, अब शायद वे बहुत खुश होंगे. लेकिन पार्टी में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जो कि सिर्फ अपना करना चाहते हैं।
कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि खासकर हमारे वे प्रत्याशी जो पार्टी के बड़े चेहरे हैं और एमआईसी सदस्य तक रहे, जिन्हें हराने में कई लोगों ने कार्य किया है, यह पार्टी के विरूद्ध कार्य है. जिन पर जिला कांग्रेस कमेटी विचार करेगी. फिर भी अम्बिकापुर निगम में कांग्रेस की सरकार बनी मैं आप सभी को बधाई देता हूं, जो पराजित हुए वे 5 साल तक और संघर्ष करें पार्टी के लिये कार्य करें, आप सब के संघर्ष को पार्टी सलाम करती है. अब प्रदेश में आपकी सरकार है, शहर के विकास के लिये कमी नहीं होगी, सब मिलकर कार्य करेंगे बेहतर कार्य करेंगे. पिछले 5 वर्षों में निगम ने महापौर डाॅ. अजय तिर्की के नेतृत्व में न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया है, हमें आगे और भी बेहतर कार्य करना है.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से हमने सफलता प्राप्त की है और निगम में हमारी सरकार बनी है. किन्तु पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते मेरा मानना है कि हमें जितनी सीट चाहिए थी उतनी नहीं आ सकी है, हमें शहर में अभी और भी कार्य करने की आवश्यकता है. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 48 वार्ड के सभी प्रत्याशियों को शाॅल, श्रीफल एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सभापति शफी अहमद, महापौर डाॅ. अजय तिर्की, डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, जोन प्रभारी राजेश मलिक गुड्डू, अरविन्द सिंह गप्पु, हेमंत तिवारी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश प्रवक्ता जे.पी. श्रीवास्तव ने किया.