अम्बिकापुर- ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता एंव जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष रामलोचन यादव का शव आज मुडेसा गांव के एक खेत मे मिला । श्री यादव 27-28 मई की दरमियानी रात से लापता थे। जिनकी गुमशदगी की शिकायत शहर के गांधीनगर थाने मे दर्ज कराई गई थी। उनकी गुमशुदगी की खबर गुमशुदगी के अगले दिन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रेस नोट से हुई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को बरामदी कर पंचनामा किया गया है और शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक़ कांग्रेस नेता की ह्त्या की गई है और परिजनों ने गाँव के सरपंच और सचिव पर ह्त्या किये जाने का आरोप लगाया है.. दरअसल मृतक की शिकायत पर गाँव के सचिव को निलंबित कर दिया गया था जिस कारण रंजिश वश ह्त्या किए जाने के आरोप लग रहे है वही आज जब पुलिस ने मौके पर गांव के सरपंच को बुलाया तो सरपंच वहाँ नहीं पहुचा.. बहरहाल पुलिस मामले में चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों के पकडे जाने का दावा कर रही है.. गौरतलब है कि श्री यादव की गुमशुदगी के बाद गांधीनगर पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की टीम भी उनकी तलाश मे जुटी थी।
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार की तडके मृतक के समधी ने फोन पर गांधीनगर पुलिस को लापता रामलोचन यादव का शव मिलने की सूचना दी । जिसके बाद गांधीनगर और क्राईम ब्रांच पुलिस मुडेसा गांव मे सैनिक स्कूल के पीछे तरफ एक दलदलनुमा खेत के पास पहुंची , जहां शव का कुछ हिस्सा जमीन मे गडा मिला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारो और स्थानिय लोगो की मदद से शव को पहले दलदलनुमा खेत से बाहर निकाला । शव को बाहर निकालने के बाद मौके पर जब शव का परीक्षण किया गया तो मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमले का निशान पाया गया और शव को प्लास्टिक से बांधा गया था और बोर में पैक कर के फेंका गया था। शव की परिस्थियो को देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि अज्ञात आरोपियो द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रामलोचन यादव की हत्या कर शव को खेत मे फेंका गया है। फिलहाल पुलिस शव को पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।