राजस्थान के भरतपुर में एक हैरान करने वाला है. यहां 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्कूल में मिठाई नहीं बांटी गई. तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षकों से गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं, शिक्षकों के साथ गांववालों ने मारपीट भी शुरू कर दी.
मामला नदबई थाना इलाके के गांव लालपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है. स्कूल में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के बाद जब स्कूल की तरफ से मिठाई नहीं बांटी गयी तो नाराज ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की शरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, हर साल कार्यक्रम के बाद स्कूल की तरफ से मिठाई वितरित की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, जिससे नाराज ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ विवाद शुरू हो गया.
स्कूल के प्राचार्य जयसिंह के मुताबिक, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम स्कूल में मनाया गया और झंडारोहण किया गया. कोरोना की वजह से कार्यक्रम में बच्चों को नहीं बुलाया गया. गांव के कुछ असामाजिक तत्व आ गए और उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों को बुलाना चाहिए था और मिठाई बांटनी चाहिए थी. इसी बात को लेकर उन्होंने शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी थी.