उदयपुर (फटाफट न्यूज) | क्रांति रावत
सरगुजा। जिले के उदयपुर इलाके में ग्राम पंचायत भकूरमा के आश्रित ग्राम धनु डांड में बुधवार को दोपहर 2 बजे भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने एक भैंसा की मौत हो गई।
मवेशी मालिक बंशू लकड़ा ने बताया की जंगल से मवेशी को चराकर वापस लाकर महुआ पेड़ के नीचे बांध कर रखे थे। इसी दौरान भारी बारिश हुई, और आकाशीय बिजली से भैंसा की मौके पर ही मौत हो गई। मवेशी मालिक द्वारा घटना की सूचना चौकी केदमा में दी गई है।