सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: खेल को बढ़ावा देने कॉंग्रेसियो ने ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा एवं मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता के नेतृत्व में फुटबॉल एवं ड्रेस वितरण किया। विधायक निवास में ग्राम ढेलसरा, पेटला, एरंड, रायकेरा एवं धरमपुर से आए फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं ड्रेस प्रदान किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष तिलक बेहरा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का हमेशा से प्रयास रहे है कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कराया जाए। इसके लिए वो हमेशा से खिलाड़ियों को सहयोग करते आ रहे है। इसी क्रम में विधायक निवास में क्षेत्र के खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं ड्रेस दिया जा रहा है। ताकि वो अपने खेल गतिविधियों को आगे बढ़ा सकें।
इस अवसर पर किसान काँग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, युंका नेता मंटु गुप्ता, अजीत बघेल, सुखदेव राम, बॉबी बाधवा, नरेश बघेल आदि उपस्थित रहे।