सूरजपुर/पारसनाथ सिंह. सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से सूरजपुर जिला पुलिस ने भारी वाहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया है. एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी व यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर भारी वाहनों सहित यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में अभियान के तहत पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा बीते दिन थाना-चौकी की पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर 990 भारी एवं छोटे वाहनों को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान 13 वाहनों को ओव्हर लोड पाया गया. इन 13 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 76 हजार रूपये का समन शुल्क अर्जित किया है. इसके अलावा दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना कागजात, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा व नंबर के वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वाले 144 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1 लाख 8 हजार 300 रूपये का समन शुल्क शुल्क प्राप्त कर शासन के कोष में जमा किया गया.
यातायात नियमों अवहेलना पर होगी कार्रवाई
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने एवं सुरक्षित यातायात को दृष्टिगत रखते पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. भारी वाहनों में तय क्षमता से अधिक लोड़ कर आवागमन करने के अलावा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को न मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं, इन हादसों को रोकने के उद्धेश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालन करना बेहद जरूरी है. जिले की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.