नई दिल्ली देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. उसने कहा है कि आपकी छोटी सी गलती से हैकर आपके खाते में सेंध लगाने में कामयाब हो सकते है. बैंक ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्डर्स को इस चेतावनी के माध्यम से आगाह किया है और कहा है कि वे अपनी मां का सरनेम किसी के साथ शेयर करने से बचें. इसका कारण बैंक ने बताया कि जब उपभोक्ता अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड रीसेट करता है तो उससे सिक्युरिटी स्वेस्चन में माँ का सरनेम पूछा जाता है या पेट नेम पूछा जाता है.
बहरहाल एसबीई ने भले ही यह चेतावनी उपभोक्ताओं को दी है, लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए खुद एसबीआई को अपने फीचर्स में परिवर्तन करने की जरूरत है क्योकी आम तौर पर किसी की भी माँ का सरनेम भी वही होता है जो उसके बेटे का है.. लिहाजा हैकर्स से सरनेम सेयर करने की जरूरत भी नहीं है.. वो एक अनुमान के साथ ही हैक कर सकते है.. अमूमन छोटे शहरो में तो लोग एक दुसरे का सरनेम क्या पूरे परिवार का विवरण जानते है तो ऐसे में भला कोई अपनी इस जानकारी को गुप्त कैसे रख सकता है..