बलरामपुर। 65 साल की बुजुर्ग महिला 18 सितंबर 2021 को करीब 3:00 बजे दोपहर भीख मांगने कर्रा गांव के तरफ गई थी। भीख मांग कर वापस जा रही थी कि रास्ते में चचेरी बहू मिली और दोनों साथ में घर आ रहे थे, इसी बीच हजारी बनिया के रहर खेत पहुंचे ही थे कि शाम करीब 7:00 बजे, शाम अंधेरा हो गया था। इसी दौरान आरोपी मिला, जो रास्ता रोककर इसे पीछे से पकड़ कर जमीन में पटक दिया तथा जबरन गलत काम किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया गया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी डीके सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर रवाना होकर आरोपी कठलू उर्फ अजय कुजूर पिता त्रिवेणी कुजूर, उम्र 26 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
जो दिनांक घटना समय को पीड़िता को हजारी बनिया के रहर खेत में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार करना स्वीकार करने एवं विवेचना के दौरान आरोपी कठलू के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से कठलू उर्फ अजय कुजुर को 20 सितंबर के 12:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी, देव कुमार कुजूर, जुगेश्वर खलखो, प्रबोध मिंज, रामकुमार कंवर, प्रवीण मिंज, महिला आरक्षक अनुपमा कुजूर, करिश्मा एक्का शामिल रहे।