Breaking : नरूला क्लीनिक में स्टाॅफ की लापरवाही के चलते मासूम की मौत, परिजनो ने की थाने में शिकायत

  • जांजगीर-चांपा। जांजगीर के मेन स्थित डां नरूला क्लीनिक में स्टाॅफ की लापरवाही से तीन साल मासुम की मौत हो गया है। परिजन भिलौनी गांव के रहने वाले है। परिजनो ने मासुम का तबीयत खराब होने के कारण जांजगीर में डां नरूला क्लीनिक इलाज कराने आया हुआ था। परिजनो के अनुसार बच्चा को सर्दी, खासी, बुखार था। लेकिन घंटो क्लीनिक में इंतजार करने के बाद वहां का स्टाॅफ डांक्टर से मिलने नही दिया। समय अधिक हो जाने के कारण समय पर इलाज नही होने की वजह से मासुम का मौत होना बताया जा रहा है। परिजनो ने डांक्टर व स्टाॅफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की है। वही डां नरूला का कहना है कि भीड होने के वजह से स्टाॅफ पेसेंट को इंतजार करने को बोला जिसके कारण समय पर इलाज नही हो पाया। बच्चा गंभीर हालत में यहां आया था। स्टाॅफ से गलती हुई है। दोबारा इस तरह की घटना न हो स्टाॅफ को समझाया गया है।