राहुल सिंह को बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहा आशीर्वाद…वार्ड 19 से बीजेपी के हो सकते है मजबूत उम्मीदवार…!

जांजगीर चांपा। जांजगीर नैला नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 19 के युवाओं के चहते राहुल सिंह बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. वही राहुल को भाजपा के बड़े नेताओं का आशीर्वाद भी मिल रहा है. जिसके चलते उनकी दावेदारी वार्ड में और मजबूत दिखाई दे रही है. वार्ड वासियों का पहला पसंद राहुल ही हैं.

जिले की बड़े नेताओं का आशीर्वाद मिलने के बाद वह भाजपा से सशक्त एवं मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. मिलनसार एवं स्वच्छ छवि के चलते वार्ड में उनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है. हर एक लोगों से उसका सीधा संपर्क है. मोहल्लेवासियों के सुख एवं दुख में हमेशा खड़े रहते हैं. वार्ड के विकास के लिए हमेशा जूझते नजर आते है. इसलिए वार्ड के लोगों द्वारा ही उसका नाम को आगे बढ़ाया गया है. बीजेपी राहुल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित सफलता मिलेगा.जांजगीर चांपा विधानसभा के एक बड़े नेता का भी आशीर्वाद अब राहुल को मिल गया है. बड़े नेता से हरी झंडी मिलने के बाद राहुल पूरे मेहनत के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क में लग गया है. वही पार्टी के लिए पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने लिए प्रतिबद्ध है।