राजनांदगांव –जिले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर अवैध शराब तस्करों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही। दिनांक 26/08/2022 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आबकारी एक्ट की कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसमें जिले में 34(2), 34(ए) एवं 36(च) आबकारी एक्ट के कुल 17 प्रकरण कायम किया गया जिसमें 47 लीटर कच्ची महुआ शराब, 210 पौवा देशी शराब, 2500 पौवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती शराब 2,89,330/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन 01 मोटर सायकल एवं 02 नग कार कीमती 11,10,000/- रूपये जप्त कर 16 आरोपी गिरफ्तार किया गया। जो इस प्रकार हैं –
थाना मोहला क्षेत्रांतर्गत 34(2) आबकारी एक्ट में 02 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 02 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20-20 लीटर कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4800/- रूपये बरामद किया गया।
थाना बागनदी क्षेत्रांतर्गत 34(2) आबकारी एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 01 आरोपी फरार है घटना स्थल से 18 पेटी म.प्र. निर्मित अंग्रेजी शराब कीमती 96,300 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन रिनाल्ट ट्रीवर कार कीमती 06 लाख रूपये जुमला कीमती 6,96,300 रूपये जप्त किया गया।
थाना छुरिया क्षेत्रांतर्गत 34(2) आबकारी एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 01 आरोपी गिरफ्तार है जिसके कब्जे से 61 पौवा देशी संतरी महाराष्ट्र निर्मित कीमती 4,270 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल कीमती 10,000 रूपये जुमला कीमती 14,270 रूपये जप्त किया गया।
थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत 34(2) आबकारी एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 01 आरोपी गिरफ्तार है जिसके कब्जे से 32 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1,71,200 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ईनोवा कार कीमती 5,00,000 रूपये जुमला कीमती 6,71,200 रूपये जप्त किया गया।
थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत 34(2) आबकारी एक्ट में 03 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 03 आरोपी गिरफ्तार है जिसके कब्जे से 92 पौवा देशी शराब कीमती 7360 रूपये जप्त किया गया।
थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत 34(ए) आबकारी एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 01 आरोपी गिरफ्तार है जिसके कब्जे से 62 पौवा देशी शराब कीमती 4960 रूपये जप्त किया गया।
थाना मोहला क्षेत्रांतर्गत 34(ए) आबकारी एक्ट में 02 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 02 आरोपी गिरफ्तार है जिसके कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब कीमती 840 रूपये जप्त किया गया।
थाना जालबांधा क्षेत्रांतर्गत 34(ए) आबकारी एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 01 आरोपी गिरफ्तार है जिसके कब्जे से 17 पौवा देशी शराब कीमती 1360 रूपये जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में पूरे जिले नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 दिन में 34(2) आबकारी एक्ट का 08 प्रकरण, 34(1) आबकारी एक्ट का 04 प्रकरण एवं 36 (च) का 05 प्रकरण कायम किया गया। जिसमें कुल 16 आरोपी गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से देशी महुआ शराब 47 लीटर कीमती 5,640 रूपये एवं देशी मदिरा 210 पौवा कीमती 16,190 रूपये एवं अंग्रेजी शराब 2,500 पौवा कीमती 2,67,500 एवं परिवहन में प्रयुक्त 02 कार एवं 01 मोटर सायकल किमती 11,10,000 रूपये बरामद किया गया।