नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय लॉकडाउन के दूसरे फेज का ऐलान किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम ने बताया कि 3 मई तक लॉकडाउन का दूसरा फेज होगा. पीएम ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के बाद अपने ट्विटर पेज की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है. नई तस्वीर में पीएम का चेहरा मास्क से ढका हुआ है. इसका उद्देश्य COVID-19 के इस समय में लोग सुरक्षित रहने के लिए घरेलू समाधानों के साथ चेहरे को कवर करने के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है . प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14अप्रैल) समाप्त हो रहा है .