सरगुजा: 110 नग अवैध चिरान के साथ पिकअप जब्त, दो आरोपी भेजे गए जेल

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

सरगुजा: सीतापुर क्षेत्र में अवैध रूप से खपाने लाये लाखो रुपये की इमारती लकड़ी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकप समेत जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को इमारती लकड़ी की अवैध तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ थाना के ग्राम गणपतपुर निवासी महेंद्र सिंह कुजूर आ श्यामसुंदर (35 वर्ष) एवं ग्राम भालुपखना निवासी बुधनाथ एक्का आ कोर्रो एक्का (42 वर्ष) पिकप में अवैध रूप से इमारती लकड़ी भरकर क्षेत्र में खपाने आये थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से इमारती लकड़ी लोड पिकप क्र CG13 D 1801 समेत दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। जहाँ जब्त पिकप की तलाशी के दौरान उसमे लदा 110 नग सरई का चिरान पाया गया।जिसका बाजार भाव दो लाख नब्बे हजार रुपये बताया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में धारा 41(1-4)एवं 379 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में एएसआई अलंगो दास, प्रआ रामवचन, आ संजीव चौबे आलोक गुप्ता दिलसुख राम सक्रिय थे।