जांजगीर चांपा । जिले ग्राम मुक्ता तहसील जैजैपुर के लोगो को मालखरौदा के दलाल संजय महिलागें ने ज्यादा मजदूरी देने का लालच देकर जम्मू काश्मीर के जिला कठुवा में ईट भठठे में काम करने के लिए ले गया था। परिवार में महिलाऐ, पूरूष बच्चे भी शामिल है . पर वहां जाने के बाद महिनो काम करने के बाद ईट मालिक द्वारा न तो मजदूरी दिया जा रहा है और न ही छोड़ रहा है। किसी प्रकार की शिकायत करने पर प्रताणित करता है। अब बंधक हुऐ मजदूरो के परिजनो ने बंधको को छुडाने की गुहार पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारीयो से लगाई है। परिजनो द्वारा बताया जा रहा है कि जैजैपुर ब्लाक के ग्राम मुक्ता के लोगो को ईट मालिक द्वारा बंधक बना कर रखा गया है। बंधक बना कर रखने वालो में सभी ग्राम मुक्ता के है। कलाराम बघेल पिता देवदास बघेल, योगेंन्द्र बघेल,पिता कलाराम, राजेन्द्र बघेल पिता कलाराम, जमीला बघेल पिता कलाराम, किशोर कुमार केवंट पिता भागवत केवट , दुलौरिन बाई पति किशोर कुमार, रिषभ पिता किशोर कुमार ग्राम पंचायत मुक्ता, राजकुमार महिलागंे पिता लक्षमण महिलागें, बबुल कुमार, पिता लक्ष्मण महिलागें, विशाल पिता राजकुमार, गंगा बाई पति राजकुमार गा्रम पंचायत मुक्ता। कांमता प्रसाद पिता देवदास बघेल , जगदीश पिता देवदास बघेल, बंटोरी बाई पति कांता प्रसाद, साहिल कुमार,, प्रिति, ग्राम मुक्ता, हरिबंश बघेल, श्याम लाल, कान्हैया, रामशीला बाइ्र्र, सुमन कुमारी, शिवानी कुमारी, चंादनी, सभी ईट भठटा मे काम कने के लिये ग्राम बकराक थाना राजबाग तहसील खानपुर जिला .कठुआ में गांधी भठठा मे ईट बनवाने के लिए जमादार खडकु पिता जिजोधन ग्राम पंचायत पिहरीद थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा एंव दलाल संजय महिलागें द्वारा सभी लोगो को कमाने खाने और रोजी मजदूरी के आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लालच देकर ले गये हैं लेकिन वहां किसी प्रकार की मजदूरी व सूवधिाऐ नही दी जा रही है। वही ईट मालिक द्वारा दबाव पूर्वक मानसिक व शारीरिक प्रताडना दे रहा है । अब बंधको के परिजनो ने पुलिस व श्रम विभाग से मदद की गुहार लगाई हैं ।