“छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन जिंदगी”… चट्टानों की वजह से सुरंग में आ रही बाधा… हैंड ड्रिलिंग से तोड़ा जा रहा चट्टान… देखिए वीडियो



छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में खुले बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम राहुल साहू को बचाने की कवायद जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम पिछले 50 घंटे से रेस्क्यू कर रही है। चट्टानों की वजह से सुरंग में बाधा आ रही है। फिर भी खुदाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल अभी सो रहा है। सुबह 5 बजे 2 केला और फ्रूटी दिया गया था। उसने केला भी खाया और फ्रूटी भी पी थी। कलेक्टर द्वारा रणनीति पर लगातार चर्चा की जा रही है। वे सेना, एनडीआरएफ और एसईसीएल के अधिकारियों से सलाह ले रहे है।

सुरंग की राह में एक बड़ा चट्टान आ गया है। हैंड ड्रिलिंग मशीन से चट्टान को तोड़ा काटा जा रहा है। कलेक्टर ने इससे बड़ी मशीन मंगाई है। ज्यादा बड़ी मशीन का उपयोग यहाँ करने से आसपास कंपन की संभावना बढ़ जाएगी। जो कि राहुल के लिए खतरनाक बन सकता है।इसलिए सूझबूझ और एक्सपर्ट के बीच चर्चा करके ही कोई फैसला लिया जा रहा है।

देखिए वीडियो –