डेढ़ महीने बाद बाईक चोरी के पाँच आरोपियों सहित ख़रीददार गिरफ़्तार!..

बलरामपुर.. जिले के कुसमी थाना अंतर्गत डेढ़ महीने पूर्व चोरी हुए बाईक के पाँच आरोपियों सहित ख़रीददार को कुसमी पुलिस ने बुधवार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने चोरी की बाईक भी बरामद कर ली है। वही घटना में प्रयुक्त एक ओर बाईक को जब्त किया है।

ग्राम कमलापुर निवासी सुशील मिंज पिता सुखदेव मिंज उम्र 30 वर्ष की बाईक क्र. सीजी 15 डीपी 5857 को 14 मार्च की रात को नगर के शराब पास से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया था। शिकायत पर थाना कुसमी में अपराध पंजीबद्ध कर बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा, एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम, एसडीओपी मनोज तिर्की के निर्देशन में थाना प्रभारी नसीम उद्दिन के मार्गदर्शन में अज्ञात चोरों की पतासाजी किया जा रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम करकली निवासी कलाम खान पिता सकुर को चोरी की बाईक में घुमते दिखाई दिया है। इस बीच कलाम को भनक लग गई व इलाके में लगातार पंप चोरी की खबर के बाद कलाम ने उक्त मोटरसाइकिल के पार्ट्स चक्का, टँकी ,मडगार्ड, चैन कवर एवं इंजन चेचिस को अलग-अलग खोल कर अपने भाई जाकिर खान के खाली पड़े मकान व बाथरूम में छिपा दिया था। पुलिस ने छपेमारी कर उक्त आरोपी से मोटरसाइकल व उसके कलपुर्ज़े को जब्त किया। पुलिस द्वारा कलाम से कड़ाई से पुछताछ से बताया की उक्त मोटरसाइकिल को कुसमी निवासी विवेक गुप्ता पिता गजानंद गुप्ता, सतीश सोनवानी पिता चंद्रबली सोनवानी, लंगटु उर्फ मनीष प्रजापति पिता नेहरू, सुनील बरगाह से 10 हजार रुपये ख़रीदा है। आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल सहित प्रयुक्त अन्य मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।कार्यवाही में एसआई सिकन्दर कुर्रे, एएसआई भगवती प्रसाद कुर्रे, आरक्षक अनिल साहू, राधेश्याम पैकरा, अमरेन्द्र सिंह, संदीप बेक, जमुना बड़ा, सुशान्ति खलखो शामिल रहे।