ना-नुकर के बाद आखिर सनी लियोनी ने बोल ही दिया “सही पकड़े हैं”

मुंबई

Random Image

लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अभिनेत्री सनी लियोन नजर आएंगी। खबर है कि सनी ने सीरियल का फेमस डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ को बोलने से इनकार कर दिया था।

दरअसल सनी को डर था कि अगर वह ये डायलॉग बोलेंगी, तो दर्शक इसका गलत मतलब निकालेंगे। वे नहीं चाहती थी कि किसी को उन पर सवाल उठाने का मौका मिले।

हालांकि इस बारे में उन्हें शो की टीम ने खूब समझाया, लेकिन पहले तो वे नहीं मानी पर बाद में शो के निर्माताओं व क्रिएटिव के समझाने व स्क्रिप्ट की डिमांड की बात पर उन्हें यह करना ही पड़ा।

खबरों के मुताबिक सनी ने तो पहले इसके लिए शो की स्क्रिप्ट की डिमांड भी की थी। उनकी इस डिमांड की वजह से पहले तो शो की शूटिंग करीब एक घंटे तक रुकी रही, लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हो गया।