बलरामपुर..वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश मे लॉक डाउन के बाद पड़ोसी राज्यो में मजदूरी का कार्य करने गए मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है..और लगातार मजदूर छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रदेश सरकार तक से मदद की गुहार लगा रहे है..वही रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह ने मजदूरों की चिंता करते हुए..अब वे सीधे प्रदेश से बाहर रह रहे मजदूरों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर रहे है..ताकि मजदूरों को लॉक डाउन में भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो..
दरअसल वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड 19 के संक्रमण से छत्तीसगढ़ भी अछूता नही रहा है..लिहाजा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाऊन की घोषणा की थी..और लॉक डाऊन के दौरान ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जरूरत मंद लोगो के लिए ..पीएम रिलीफ फंड तथा सीएम रिलीफ फंड मे दान देकर जरूरत मंद लोगो को लाभ पहुचाने की अपील..जनप्रतिनिधियों व उद्योगपतियों तथा अधिकारी -कर्मचारी वर्ग के लोगो से की थी..यही नही देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्रियों की अपील पर लोगो ने जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था..
वही जिले के रामानुजगंज विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों का सुध लेते हुए ..ना केवल मजदूरों से सम्पर्क किया बल्कि वे मजदूरों के बैंक खातों में भी उनके जीविकोपार्जन के लिए धनराशि जमा कर रहे है ..और अबतक विधायक बृहस्पत सिह ने अन्य राज्यो में फंसे मजदूरों के खातों में 2 लाख 85 हजार तक कि राशि जमा करवायी है..इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अन्य राज्यो में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को जल्द छत्तीसगढ़ लाने की मांग की है..