जांजगीर-चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने आज नैला कोल साईडिंग का निरीक्षण किया। उनके साथ रेलवे के अधिकारी कर्मचारीगण तथा एस.डी.एम. जांजगीर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार जांजगीर खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा पर्यावरण विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। रेलवे के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। विधायक ने रेलवे कोल साईडिंग में धूल से बचने के लिए लगातार पानी का छिड़काव करने हेतु स्प्रिंकलर लगाने का आग्रह किया। नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन समपार में बनने वाले ओव्हर ब्रिज के संबंध में जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। रेलवे स्टेशन नैला में भी निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। विधायक के द्वारा रेल के किनारे के सड़कों की मरम्मत एवं सड़क चौड़ीकरण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा के प्लेटफार्म में भी फुट ओव्हरब्रिज बनाने की मांग की गई। उन्होंने नहरिया बाबा मंदिर के पास रेल लाईन को पार करने के लिए फुट ओव्हरब्रिज निर्माण की भी मांग रखी।