सूरजपुर. Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूरजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें उपस्थित जनों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए प्रारूप-6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त करना है।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रपत्रों के निष्पादन आदि के सम्बंध में उपस्थित प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का पारदर्शी व शुद्ध बनाने के लिए उठाये जा रहे कदमो से भी अवगत कराया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।