चिरमिरी नगर निगम में हुआ महापौर परिषद का गठन.. पहली बार चुनाव जीते 03 पार्षदों को मिली जिम्मेदारी.. महापौर की दावेदार रही पार्षद का नहीं है नाम

कोरिया. जिले के नगर निगम चिरमिरी में आज महापौर परिषद् किया गया. महापौर कंचन जायसवाल ने परिषद का गठन किया. जिसमे 08 पार्षदों को शामिल किया गया है. लेकिन महापौर की दावेदार रही बबीता सिंह का नाम एमआईसी की इस लिस्ट में नहीं है. वहीँ पहली बार चुनाव जीते 03 पार्षदों को एमआईसी में जगह मिली है. जिसमे निर्दलीय पार्षद फ़िरोज़ा बेगम का नाम भी शामिल है.

  • ओम प्रकाश कश्यप, नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग
  • रज्जाक खान अग्निशमन, जलकार्य, विधुत संधारण एवं यांत्रिकी विभाग
  • फिरोजा बेगम खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
  • सुमित्रा विश्वकर्मा, पर्यावरण उद्यानिकी, सांस्कृतिक विरासत एवं संरक्षण विभाग
  • सोहन खटिक, गरीबी उपशमन, सामाजिक कल्याण विभाग
  • प्रेमशंकर सोनी, राजस्व विभाग
  • शिवांश जैन वित्त लेखा, अंकेक्षण, सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग
  • संदीप सोनवानी शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग