देश में लांच हुई मोबाइल से चलने वाली सबसे सस्ती और पहली बाइक

इस मोटरसाइकिल को “टॉर्क मोटरसाइकिल” नामक कंपनी ने बनाया है, यहमोटरसाइकिल 7 साल की कड़ी रिसर्च के बाद में सामने आई है। इस मोटर साईकिल का नाम “टॉर्क T6X” है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल से से चलने वाली पहली बाइक है जो की भारत में लांच हुई है। अभी कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है पर यह माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1.25 लाख रूपए हो सकती है।

कंपनी ने इस बाइक के संबंध में यह कहा है कि ” T6X एक बार चार्ज करने पर करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में क्लाउड कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग और जीपीएस जैसी सुविधा भी दी गई है। इस बाइक की बैट्री को एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, फुल चार्ज करने के लिए दो घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि बाइक को सामान्य रूप से इस्तेमाल करने पर इसकी बैट्री 80,000 से 1,00,000 किमी तक चलेगी। इस बाइक में टॉर्क इंट्यूटिव रिस्पॉन्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।”

इस बाइक में आपको अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार मिलेगी। साथ ही यह बाइक सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।