Breaking News राजस्थान सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ हुए दिल्ली रवाना By Parasnath Singh - September 26, 2022 FacebookTwitterWhatsApp FatafatNews Desk: राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मध्य प्रदेश PCC चीफ कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ को गहलोत-पायलट के बीच सुलह कराने और राजस्थान में जारी सियासी खींचतान को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।