जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने पूरे किए एक वर्ष…आज के ही दिन चुने गए थे विधायक…क्षेत्र वासियों ने दिए बधाई शुभकामनाएं… कहा जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता…!

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक व्यास कश्यप का कार्यकाल आज 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है. वर्ष 2023 में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ था. जिसका रिजल्ट आज ही के दिन आया था. जिसमें विधायक व्यास कश्यप ने विजय हासिल किया था. आज 1 वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र की जनता उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रही हैं. विधायक व्यास कश्यप एक वर्ष पूरे होने पर विधायक कार्यालय में क्षेत्र वासियों से मुलाकात करेंगे. साल भर की उपलब्धियां को गिनाते हुए मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में 4.50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति दिलायी।

नैला बलौदा रेलवे समपार में ओवर ब्रिज निर्माण, गेमन पुल चांपा में नया ब्रिज निर्माण, टुंडी नाला लछनपुर में पुल निर्माण, नवागढ़ में नया रेस्ट हाउस निर्माण, मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए बजट में स्वीकृति दिलाई ।

आगे उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2023 में आज ही के तारीख 3 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने विधायक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी थी. तब से लेकर अब तक निरंतर क्षेत्र की जनता के बीच रहने का,सुख दुःख में शामिल होने का, क्षेत्र की जनता के तकलीफ,परेशानियों के निराकरण के लिए प्रयासरत रहा हूं,विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी आने वाले वर्षों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र की जनता के बीच रहूंगा तथा विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से ये आग्रह करता हूं की मुझे अपने परिवार के सदस्य के सामान अपनी हर एक छोटी बड़ी समस्याओं से अवगत कराए जिससे की मै उक्त समस्या के निराकरण के लिए प्रयास कर सकूं, पिछले 1 वर्ष में क्षेत्र की जनता ने जो प्रेम, विश्वास,अपनापन,दुलार दिया उसके सदैव आभारी रहूंगा और आने वाले समय में और अच्छा कर सकूं जिसके लिए मुझे मार्गदर्शन की नितांत आवश्यकता होगी अतः क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि समय समय पर मेरा पथ प्रदर्शित करते रहे जिससे मैं और मेरी पूरी टीम जनता की सेवा में तत्पर रह कर काम कर सकू।