लगातार पुलिस के बडे अधिकारियों का FB हैक हो रहा है…आज की जानकारी में संतोष सिंह का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, और उनकी फोटो लगा कर दोस्तों से पैसों की मांग की जा रही है, संतोष सिंह ने फेसबुक में पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि उनका फेसबुक में कोई दूसरा अकाउंट नहीं है, यदि किसी दूसरे अकाउंट से कोई फ्रेंड् रिक्वेस्ट आती हैं या कोई पैसे की मांग करता है तो उनपे ध्यान ना दे।आपको बता दे कि ये पहले आईपीएस नही है जिनको हैकर ने आपना शिकार बनाया है इससे एक दिन पहले कोरबा sp और दुर्ग sp को भी आपना निशाना बना चुके है, इनके साथ ही कई आम नागरिक को भी आपना निशाना बनाया है और लाखों की चपत लगाई है। हैकर्स द्वारा किसी के भी नाम से अकाउंट बनाया जाता है और उनकी फोटो लगा कर उसका ग़लत उपयोग किया जाता है।
सवाल खड़े होते है कि जिनके कंधे पर जानता कि जिमेदारी है वही सुरक्षित नही है तो जानता को भगवान भरोसे माना जा सकता है,
कुछ दिन पहले ही बिलासपुर पुलिस ने नया किरतिमान हासिल किया था साइबर सेल में देश दुनिया मे आपनी पीठ थपथपाई थी
ये सब को देख के सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस कितने पानी मे है?
साइबर, ठगी में पुलिस से 1 कदम आगे ही चल रहे है हैकर,
रोज किसी नए को आपना शिकर बना रहे है।
जब पुलिस अधिकारियों के साथ ऐसी घटनाएं सामने आती है तो आम जनता का बच पाना मुश्किल ही है।