जशपुर (तरुण प्रकाश) प्रदेश में आबकारी नियमो में सख्ती करने के बावजूद भी होटलों ढाबो में शराब की अवैध बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है.. शराब ठेकेदारों के द्वारा जब तक शराब दुकानों का संचलान किया जाता था तब तक तो ये कारोबार बड़े ही जोर शोर से नियमो का उलंघन कर किया जा रहा था.. लेकिन जब से सरकार ने दुकानों को अपने हाथ में लिया है तब से इन अवैध शराब बिक्री करने वालो की धर पकड़ तेज हो गई है.. शायद प्रदेश भर में पुलिस ने इतने कम समय में कभी भी इतनी अवैध शराबा जब्त नहीं की होगी जितनी सरकारी शराब दूकान खुलने के बाद से अब तक कर ली है..
वही जशपुर अवैध शराब बिक्री करते हुवे पुलिस ने प्रगति रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16/6/17 की शाम को मुखबिर सुचना मिला कि प्रगति रेस्टोरेंट जशपुर मे अवैध शराब बिक्री हो रहा कि सुचना पुलिस ने रेड कर आरोपी दीपक गुप्ता पिता नन्द लाल उम्र 33 साल के पास से 21पौवा अंग्रेजी मैकडावेल शराब जप्त किया गया है बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट मालिक अवैध शराब लेकर रेस्टोरेंट में बेचा करता था और पिलाया करता था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र.137/17 धारा 34(क ) कायम कर विवचेना मे लिया गया