जांजगीर-चांपा। नैला वार्ड नंबर 4 में नया हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण हुआ है। जहां रोजना दर्जनो मरीजो का स्वास्थ संबंधी चेकअप किया जाता है। जहां 18 फरवरी की रात 12 बजे अचानक बिजली उपकरणो मे आग लग गई। आग की लपटे देखते -देखते बढ़ने लगी। चूकि संेटर का स्टाॅफ वही निवासरत था जो रात को अपने परिवार के साथ वही सोये हुआ था। जब उन्हे सांस लेने मे परेशानी हुए तो देखा सेंटर के नीचे रूम मेें लगे बिजली उपकरणो मे आग लग गई है। अपने पति व बच्चे सहित जान बचातें हुए वहां से बाहर की ओर भागने लगे. और रात मे किसी तरह 112 वाहन व आसपास के लोगो को सूचना दी . बाद में आसपास के लोग बिजली विभाग को फोन मे आग लगने की सूचना दी । तब तक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का बिजली उपकरण मे आग चारो ओर फैल गया था. और पूरे सेंटर मे धुंआ भर गया है। कुछ देर के लिए सेंटर के स्टाॅफ के लोेगो को भी घुंआ के कारण चक्कर आने लगा। बाद मे बिजली विभाग द्वारा किसी तरह आग पर काबु पाया गया ।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के स्टाॅफ ने बताया कि बिजली उपकरण के पास ही उपर रूम का पानी निकासी का अंडरग्राउड पाइप लगा है जिससे पानी का रिसाव होता है जिसके कारण सार्ट सर्किट होने लगा और पूरे बिजली उपकरण जल कर खाक हो गया। सही समय पर अगर आग पर काबु नही पाये रहते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सेंटर मे स्वास्थ्य विभाग के अक्सीजन, खाने बनाने के सिलेन्डर,सहित हेल्थ विभाग और महंगे उपकरण रखे हुए है आग वहां तक नही पहुची , वही समय पर आग पर काबु पा लिया गया । आयुस्मान भारत के तहत सभी राज्यो मे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे केन््रद सरकार के ट्रीम प्रोजेक्ट योजना है. जहां लाखो के निर्माण कार्य के अलावा सेंटर साफ सफाई के अलावा हर एक जरूर स्वास्थय संबंधी उपकरण रखना है। लेकिन यहां सुविधा और सुरक्षा के हिसाब से पर्याप्त उपकरण नही है जिसके कारण यहां अव्यवस्था का आलाम हैं वही आग से बचने के लिए उपकरण भी नही लगे है जो सबसे जरूरी है। स्वास्थ विभाग के उच्च अधिकारी भी इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है। मात्र बिल्डिग का निर्माण कर दिया गया जहां भारी मात्रा में अव्यवस्था है।